पीपल के पेड़ को सभी जानते होंगे। यह आकार में बहुत बड़ा और घना होता है। यह पेड़ बिना लगाए अपने आप उग आता है। इसकी शाखाएं बहुत विशाल और मजबूत होती हैं जो दूर तक फैली हुई होती हैं। इस पेड़ की आयु बहुत होती हैं। हिंदू धर्म में इस पेड़ की पूजा की जाती है। लोग इस पेड़ को देवता की तरह पूजते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस पेड़ में देवताओं का वाश होता है। यह पेड़ सैकड़ों वर्ष या उससे अधिक पुराने होते हैं। लोग इसके छांव में बैठ कर आराम करते हैं। दोस्तों यह देखने में जितना विशाल है उतना ही औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
इसके पत्तों में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, एंटीआक्सिडेंट, आयरन, मैगनीज, कॉपर, एंटीडायबिटिक, एंटीबैक्टीरियल,आदि स्वास्थ वर्धक पदार्थ पाए जाते हैं।
इनके पत्तों के अलावा इनकी जड़ें भी बहुत उपयोगी होती है। सच कहा जाए तो यह संपूर्ण पेड़ ही औषधीय गुणों से भरपूर होता है। जिनका उपयोग बहुत सारी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। तो आइए जानते हैं पीपल के पत्तों से कोन सी बीमारियों का इलाज किया जाता है।
पीपल की पत्तियों से इलाज और फायदे
पीपल की पत्तियां अपने अंदर कई औषधीय गुणों को समाए हुए है जिसका उपयोग बहुत सारी बीमारियों में किया जाता है। इसके फायदे देखकर आप चौक जायेंगे।
थायराइड :
थायराइड कितना भी पुराना हो इसके इस्तेमाल से 10 से 20 दिनों में जड़ से खत्म हो जाएगी।
कफ या बलगम:
गले में खराश बलगम कितना भी हो इसकी पत्तियों के 10 से 15 दिनों के इस्तेमाल से सब बाहर निकल जाएगा।
हार्ट ब्लॉकेज :
जिनकी हार्ट की नशें ब्लोक हो गई हैं उनके लिए यह पत्तियां किसी वरदान से कम नहीं हैं। इसके 20 से 25 दिन इस्तेमाल से हार्ट की नशें खुल जाएंगी और खून साफ़ हो जायेगा।
खांसी :
खांसी के मरीजों के लिए भी यह पत्तियां बहुत असर दार हैं। इनका 2 से 3 बार के प्रयोग से खांसी खत्म हो जायेगी।
किडनी फेल :
जिनकी 50% किड़नी फेल हो चुकी है। उनको भी यह नुस्खा आजमाना चाहिए। 25 से 30 दिनों में उनकी किड़नी फिर से डाइडॉक्ट होने लगेंगी।
इस्तेमाल विधि :
👉10 से 30 साल के मरीजों को पीपल की 3 से 4 हरी और नई ताज़ी पत्तियां लेनी है। उसको बारीक कुचल कर 250 ग्राम पानी में खूब उबाल लें जब पानी आधा हो जाए तो उसको सुबह खाली पेट पी लें ये लगातार 25 से 30 दिनों तक पिएं इसको पीने से ऊपर दी गई बीमारियां खत्म हो जायेगी।
👉30 से 70 साल के मरीजों को 10 ताज़ी और नई पत्तियां लेनी है और आधा लीटर पानी में कुचल कर उबाल लेना है और दिन में 3 बार एक एक कप पीना है 25 से 30 दिन तक उनकी भी ऊपर बताई गई कोई भी समस्या है ठीक हो जाएगी।
आपको हमारी यह पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें लाइक करें और हमें फॉलो करें/
